अटल भाषांतर योजना

प्रश्न-हाल ही में अटल भाषांतर योजना (एबीवाई) किसमंत्रालय द्वारा शुरूकी गई है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(d) प्रवासी भारतीय मामलों केमंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2018 को विदेश मंत्रालय द्वारा हिंदीभाषा में अरबी, चीनी, फ्रांसीसी, रूसी,जापानी और स्पेनी से अनुवाद हेतु भाषा विशिष्टदुभाषियों का एक समुच्चय बनाने के लिए भाषा विशेषज्ञों को प्रशिक्षण प्रदान करनेहेतु अटल भाषांतर योजना (एबीवाई) शुरु की गई।
  • इस योजना के तहत प्रत्येक उम्मीदवार को उपरोक्त विदेशी भाषाओं में एकबहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित किया जाएगा।
  • चयनित उम्मीदवारों को विदेश में प्रतिष्ठित भाषा स्कूलों में सरकारीखर्चे पर विदेशी भाषा में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सफल उम्मीदवारों को विदेश मंत्रालय में ‘विशेष’ दुभाषिए’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
  • इनकी नियुक्ति5 वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी।
  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता प्राप्तविश्वविद्यालयों से6 भाषाओं में स्नातक और उससे ऊपरया उनके समकक्ष ‘ए’ या उच्चतर एनएएसी वर्गीकरण के साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा मेंप्रवीण21-26 वर्ष की आयु वर्ग के उम्मीदवार इस योजना हेतु आवेदनकरने के लिए पात्र होंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30815/Atal+Bhashanter+Yojana
https://mea.gov.in/atal-bhashanter-yojana.htm