डीसीआईडीएस

Deputy Chief of Integrated Defence Staff (Operations) (DCIDS)

प्रश्न-26 दिसंबर, 2018 को इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टॉफ (संचालन) के उप-प्रमुख का पदभार किसनेग्रहण किया?
(a) राजीव सचदेवा
(b) सौरभ सिन्हा
(c) बलबीर सिंह
(d) त्रिवेणी नाथ मिश्रा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2018 को एयर मार्शल राजीवसचदेवानेइंटीग्रेटेडडिफेंस स्टॉफ (संचालन)(Integrated Defence Staff (Operation) : DCIDS) के उप-प्रमुख का पदभार ग्रहण किया।
  • इन्होंने इस पदभार को ग्रहण करने के पूर्व हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंसस्टॉफ के चार विंगों में से तीन में सेवा कर चुके हैं।
  • इन्होंने दिसंबर, 1981 में भारतीय वायु सेना में पायलटके रूप में सेवा आरंभ किया था।
  • इनकी वर्तमान नियुक्ति से पहले तिरुवनंतपुरम मुख्यालय में दक्षिणीवायु कमान में वरिष्ठ एयर स्टॉफ अधिकारी थे।

लेखक-रमेश चंद

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186810
https://www.business-standard.com/article/news-ians/air-marshal-rajeev-sachdeva-takes-over-as-dcids-operations-118122600823_1.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/air-marshal-rajeev-sachdeva-takes-over-as-deputy-chief-of-integrated-defence-staff/articleshow/67261332.cms