बाल गंगा मेला

bal ganga mela

प्रश्न-गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था-
(a) 4 नवंबर, 2008 को
(b) 4 नवंबर, 2010 को
(c) 4 नवंबर, 2011 को
(d) 4 नवंबर, 2012 को
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 नवंबर, 2018 को एचसीएल के नोयडा स्थित परिसर में बाल गंगा मेला का आयोजन किया गया।
  • इस मेले का आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा एचसीएल फाउंडेशन और जर्मन विकास एजेंसी जीआईजेड (डोयशे जेसेलशाफ्ट फर इंटरनेशनल जूसामेनारबीट) के सहयोग से किया गया।
  • इसमें एचसीएल फाउंडेशन की सहायता से संचालित नोयडा के सरकारी स्कूलों, संपर्क केंद्रों आदि के 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
  • इस मेले के आयोजन का उद्देश्य जल और नदियों के महत्व के विषय में स्कूली बच्चों में जागरूकता उत्पन्न करना था।
  • इसी दिन वर्ष 2008 में गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था।
  • इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने वनरोपण और गंगा बेसिन की पर्यावरण प्रणाली और उसकी वनस्पति की रक्षा करने हेतु एचसीएल फाउंडेशन के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता-ज्ञापन के अंतर्गत मुख्य रूप से गंगा की सहायक नदियों हिंडन और यमुना नदी के किनारे वृक्षारोपण किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
www.financialexpress.com/economy/hcl-foundation-organises-bal-ganga-mela/1372641/