बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल के मध्य मोटर वाहन समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यात्री, निजी और कार्गो वाहनों के यातायात को नियंत्रित करने के लिए किन देशों के बीच मोटर वाहन समझौते को मंजूरी दी है?
(a) पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, भारत
(b) बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल
(c) पाकिस्तान, भूटान, भारत, नेपाल
(d) बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत, नेपाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2015 को बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (BBIN) के बीच भूटान की राजधानी थिम्पू में यात्री, व्यक्तिगत एवं माल ढुलाई वाहनों के यातायात के नियमन लिए एक समझौता संपन्न हुआ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यात्री, निजी एवं कार्गो वाहनों के यातायात को नियंत्रित करने के लिए बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल के बीच होने वाले इस समझौते को 10 जून, 2015 को मंजूरी प्रदान की थी।
  • इस समझौते पर हस्ताक्षर होने से इस उपक्षेत्र में सड़क यातायात सुरक्षित, आर्थिक और पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल होगा।
  • इन चारों देशों के सीमाओं में यात्रियों एवं वस्तुओं की निर्बाध आवाजाही का फायदा यहां के लोगों को मिलेगा।
  • इस समझौते के क्रियान्वयन पर आने वाले खर्च को प्रत्येक पक्ष स्वयं ही वहन करेंगे।
  • गौरतलब है कि इस समझौते के मसौदे पर विचार-विमर्श करने और इसे अंतिम रूप देने के लिए फरवरी, 2015 में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इन देशों के परिवहन सचिवों की एक बैठक का आयोजन किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=122516
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=122416
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/infrastructure/saarc-connectivity-india-inks-landmark-motor-pact-with-bhutan-bangladesh-and-nepal/articleshow/47676229.cms
http://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/india-inks-motor-vehicles-pact-with-bhutan-bangladesh-nepal/article7318968.ece

One thought on “बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल के मध्य मोटर वाहन समझौता”

Comments are closed.