बीसीसीआई ने सलाहकार समिति हेतु तीन सदस्यों को नामित किया

प्रश्न-हाल ही में, भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने क्रिकेट सलाहकार समिति का सदस्य किसे नामित किया?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) वीवीएस लक्ष्मण
(c) सौरव गांगुली
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 जून, 2015 को बीसीसीआई के अध्यक्ष श्री जगमोहन डालमिया ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा बनाई गयी ‘‘क्रिकेट सलाहकार समिति’ (Cricket Advisory Committee) का तत्काल प्रभाव से सदस्य नामित किया।
  • सलाहकार समिति के निम्नलिखित उद्देश्य हैं-
  • समिति का उद्देश्य भारतीय क्रिकेट टीम को वर्तमान व भावी क्रिकेट संबंधी समस्याओं का कुशलतापूर्वक समाना करने के योग्य बनाना है।
  • घरेलू व विदेशी मैदानों पर बेहतर प्रदर्शन हेतु क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन करना।
  • घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का स्तर पर आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु बोर्ड को सुझाव देना।
  • भारतीय क्रिकेट की छवि को बेहतर बनाना।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bcci.tv/news/2015/press-releases/10204/tendulkar-ganguly-and-laxman-join-bcci-cricket-advisory-committee
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/sachin-tendulkar-sourav-ganguly-vvs-laxman-to-join-bcci-advisory-committee/
http://economictimes.indiatimes.com/news/sports/sachin-tendulkar-sourav-ganguly-vvs-laxman-join-bcci-advisory-committee/articleshow/47498655.cms