बलराज मधोक

balraj madhok

प्रश्न-हाल ही में बलराज मधोक का निधन हो गया। वह थे-
(a) आरएसएस के पूर्व अध्यक्ष
(b) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष
(c) भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष
(d) लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2016 को भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष और आरएसएस के वरिष्ठ नेता बलराज मधोक का निधन हो गया। वे 96 वर्ष के थे।
  • उन्होंने वर्ष 1961 और 1967 में क्रमशः दिल्ली एनसीटी और दक्षिण दिल्ली का दूसरे और चौथे लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया था।
  • वह वर्ष 1951 में भारतीय जनसंघ के प्रथम समन्वयक बने और उन्हें राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया।
  • वर्ष 1966 में उन्हें भारतीय जनसंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।
  • वे जम्मू और कश्मीर प्रजा परिषद के संस्थापक सचिव भी थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.narendramodi.in/pm-condoles-the-passing-away-of-shri-balraj-madhok-450896
http://www.thehindu.com/news/national/former-jan-sangh-president-balraj-madhok-passes-away/article8547021.ece
https://en.wikipedia.org/wiki/Balraj_Madhok