नाबार्ड और जर्मन सरकार के मध्य सहयोग

Nabard partners Germany for food security initiative

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने किस कार्यक्रम के लिए जर्मन सरकार के साथ सहयोग किया है?
(a) खाद्य प्रसंस्करण
(b) खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा संरक्षण और पुनर्वास
(c) मृदा संरक्षण
(d) उन्नति कृषि तकनीकी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 अप्रैल, 2016 को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, नाबार्ड ने ‘खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा संरक्षण और पुनर्वास’ पर एक विशेष कार्यक्रम के लिए जर्मन सरकार के साथ सहयोग किया है।
  • इस सहयोग के तहत नाबार्ड दो प्रमुख कार्यक्रमों में भाग ले रहा है-
  • महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में खाद्य सुरक्षा के लिए निम्नीकृत भूमि का मृदा संरक्षण और पुनर्वास करना।
  • पांच राज्यों (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान) में निम्नीकृत मिट्टी के पुनर्वास और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए वाटरशेड विकास का उन्नयन करना।
  • यह कार्यक्रम जर्मन सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा पर हाल ही में शुरू किए गए ‘वन वर्ल्ड,नो हंगर’ (One World, No Hunger) नामक एक विशेष पहल का हिस्सा है।
  • उल्लेखनीय है कि इस पहल हेतु चुना गया भारत एशिया में एकमात्र देश है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ptinews.com/news/7388884_Nabard-partners-Germany-for-food-security-initiative-