डॉ. राधा कुमार

Dr Radha Kumar

प्रश्न-हाल ही में संयुक्त राष्ट्र यूनिवर्सिटी (UNU) ने किस भारतीय, शिक्षाविद् को यूएन यूनिवर्सिटी काउंसिल में नियुक्त किया?
(a) अरुणा राय
(b) डॉ. राधा कुमार
(c) प्रो. यशपाल
(d) प्रो. वेद प्रकाश अग्रवाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 अप्रैल, 2016 को संयुक्त राष्ट्र यूनिवर्सिटी (UNU) ने भारतीय शिक्षाविद डॉ. राधा कुमार समेत 12 लोगों को यूएन यूनिवर्सिटी काउंसिल में सदस्य के रूप में नियुक्ति की घोषणा की।
  • वह नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक दिल्ली पॉलिसी ग्रुप की महानिदेशक हैं।
  • वह जातीय संघर्ष एवं शांति बहाली विषयों की विशेषज्ञ भी मानी जाती हैं।
  • वह जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में निदेशक रह चुकी हैं।
  • यूएन यूनिवर्सिटी काउंसिल में नियुक्ति पाने वाले सभी 12 लोग 3 मई, 2016 को कार्यभार ग्रहण करेंगे।
  • इस काउंसिल का मुख्य कार्य यूनिवर्सिटी के लिए नियम और नीतियां बनाना और अभियानों को संचालित करना है।
  • इस काउंसिल में सदस्य अपने देश के प्रतिनिधि के तौर पर नहीं बल्कि व्यक्तिगत रूप से काम करते हैं।
  • ज्ञातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1973 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://unu.edu/news/announcements/unu-welcomes-12-new-council-members.html
http://unu.edu/about/unu-council/dr-radha-kumar
http://www.delhipolicygroup.com/the_team.php