फोर्ब्स एशिया की परोपकार के नायकों की सूची

Forbes Asia list of Heroes of Philanthropy,GEMS-Education,Whitcomb & Shaftbury

प्रश्न-फोर्ब्स एशिया द्वारा जारी की गयी एशिया-प्रशांत के परोपकारियों की नवीनतम सूची में कितने भारतीय को शामिल किया गया है।
(a) 9
(b) 7
(c) 6
(d) 5
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 अगस्त, 2015 को फोर्ब्स एशिया द्वारा एशिया प्रशांत के परोपकरियों की नौंवी सूची जारी की गयी।
  • इस सूची में एशिया-प्रशांत के 13 देशों के 40 परोपकारियों को शामिल किया गया है, जिसमें सात भारतीय हैं।
  • गौरतलब है कि, इस सूची में शामिल सात भारतीयों में से चार इन्फोशिस (Infosys) के सह-संस्थापक हैं।
  • इन्फोशिस भारत की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिक कंपनी है।
  • इस सूची में केरल में जन्मे सन्नी वार्की (Suuny Varkey) सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने बिल गेट्स तथा वारेन बफेट की परोपकारिता से प्रभावित होकर 2.25 अरब अमेरिकी डॉलर (अपने आय का लगभग आधा हिस्सा) दान किया है।
  • सन्नी वार्की जीईएमएस शिक्षा (GEMS-Education) शृंखला के संस्थापक हैं। इस शृखंला के 14 देशों में 70 निजी स्कूल हैं।
  • इन्फोशिस के सह-संस्थापक सेनापथे गोपाल कृष्णन नन्दन नीलकेणी और एसडी शिबूलाल को स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से अलग-अलग दान करने के लिए सूची में शामिल किया गया है।
  • इस सूची में एमएन नारायण मूर्ति के बेटे तथा इन्फोशिस के सह-संस्थापक रोहन भी शामिल हैं।
  • इन्होंने हार्वर्ड यूनिवसिर्टी को प्राचीन भारतीय साहित्य को बढ़ावा देने के लिए लगभग 52 लाख अमेरिकी
    डॉलर दान किया।
  • सूची में शामिल अन्य भारतीयों में सुरेश तथा महेश रामकृष्णन हैं, जिन्होंने 4000 लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए लगभग 30 लाख अमेरिकी डॉलर दान किया है।
  • गौरतलब है कि सुरेश तथा महेश रामकृष्णन लंदन में विटकाम्ब एंड साफ्टबरी (Whitcomb & Shaftbury) टेलर्स के संस्थापक हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://forbesindia.com/article/special/seven-indians-on-forbes-asias-list-of-philanthropists/40993/1
http://www.forbes.com/sites/johnkoppisch/2015/08/26/in-asia-40-heroes-of-philanthropy-are-making-their-mark/
http://www.forbes.com/sites/anuraghunathan/2015/08/26/indian-fisherman-make-bespoke-suits-for-londons-savile-row/
http://www.forbes.com/sites/anuraghunathan/2015/08/26/indian-tech-czars-pour-money-into-philanthropy/
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/7-indians-feature-in-forbes-asias-heroes-of-philanthropy-list/articleshow/48871233.cms