फॉर्च्यून की विश्व के 50 महानतम नेताओं की सूची-2015

प्रश्न- हाल ही में ‘फॉर्च्यून’ पत्रिका द्वारा जारी विश्व के 50 महानतम नेताओं की सूची में कितने भारतीय नेताओं को सम्मिलित किया गया है?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2015 को ‘फॉर्च्यून’ पत्रिका ने विश्व के 50 महानतम नेताओं की (World’s 50 Greatest Leaders) सूची जारी की।
  • इस वर्ष की सूची में‘एप्पल’के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक (Tim Cook) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूची में यूरोपियन सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष मारियो द्रैघी (Mario Draghi) तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) क्रमशः दूसरे तथा तीसरे स्थान पर हैं।
  • इस सूची में ईसाइयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। गत वर्ष (2014) में ये पहले स्थान पर थे।
  • उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के संस्करण में‘फॉर्च्यून’पत्रिका द्वारा इस सूची में भारत के दो नेताओं को सम्मिलित किया गया है।
  • इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है तथा शांति के नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को 28वां स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://fortune.com/worlds-greatest-leaders/
http://fortune.com/2015/03/26/worlds-greatest-leaders/