केन्या में आतंकी हमला

प्रश्न- अभी हाल ही में केन्या में हुए आतंकी हमले के लिए कौन-सा आतंकी संगठन जिम्मेदार है?
(a) अल-शबाब
(b) हल-हयात
(c) आई-एस-आई-एस
(d) हिजाब-ए-इस्लाम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल, 2015 को अल शबाब नामक आतंकी संगठन ने केन्या के गेरीसा यूनिवर्सिटी कॉलेज में हमला करके लगभग 148 विद्यार्थियों को मार दिया।
  • इस आतंकी हमले में लगभग 80 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
  • आतंकियों ने विश्वविद्यालय परिसर में घुस कर इसाई छात्रों को अलग कर उन्हें और अन्य छात्रों को बन्धक बना लिया।
  • बन्धक छात्रों को बचाने के क्रम में आतंकियों ने छात्रों की हत्या कर दी और बहुत से छात्रों को घायल कर दिया। 500 छात्रों को इस हमले से सुरक्षित बचा लिया गया।
  • हमले में मारे गये अधिकांश विद्यार्थी इसाई समुदाय के हैं।
  • अल-शबाब एक आतंकी संगठन है जिसका पूरा नाम हरकत अल-शबाब अल-मुजाहिदीन है। जिसका मुखिया अहमद उमर नामक आतंकी है।
  • सोमालिया आधारित यह संगठन अल-कायदा (Al-Qaeda) से संबंधित है। इसका प्रभाव क्षेत्र दक्षिण सोमालिया एवं दक्षिण सोमालिया से लगा केन्या है।
  • अल-शबाब का गठन 2006 में इस्लामिक कोर्ट यूनियन की कट्टरपंथी युवा शाखा के रूप में हुआ था।
  • उल्लेखनीय है कि अल-शबाब शरियत कानूनों के हिसाब से शासन का समर्थक है और चाहता है कि केन्या सोमालिया में आतंकियों के खिलाफ चल रहे सैन्य अभियान में सोमालिया की मदद न करे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bbc.com/news/world-africa-32169080
http://www.aljazeera.com/news/2015/04/kenya-air-strikes-al-shabab-somalia-garissa-attack-150406102547444.html