फेडरल बैंक द्वारा दूसरी फेडरल स्किल अकादमी की शुरूआत

Federal bank launches 'Skill Academy' for ecomically-deprived students

प्रश्न-अभी हाल ही में फेडरल बैंक द्वारा दूसरी फेडरल स्किल अकादमी की शुरूआत किस स्थान पर की गयी है?
(a) एर्नाकुलम
(b) तिरूपति
(c) कोयंबटूर
(d) रामेश्वरम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 सितंबर, 2016 को फेडरल बैंक द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत तमिलनाडु के कोयंबटूर में दूसरी फेडरल स्किल अकादमी की शुरूआत की गयी।
  • उल्लेखनीय है कि फेडरल बैंक ने पिछले वर्ष केरल के एर्नाकुलम में पहली फेडरल स्किल अकादमी की शुरूआत की थी।
  • यह अकादमी मिलिंग तथा टर्निंग में सीएनसीमशीन ऑपरेटर सार्टिफिकेट कोर्स प्रदान करेगी, जो को-इंडिया (COINDIA) द्वारा प्रमाणित किया जाएगा।
  • इस पहल के तहत वंचित विद्यार्थी भी सफलतापूर्वक अपना कोर्स पूरा करेंगे और भारत तथा विदेशों में रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे।
  • इस अकादमी में 18-25 आयु वर्ग के कक्षा 12 पास, आईटीआई/पॉलीटेक्निक/डिग्री या इंजीनियरिंग छोड़ने वाले छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आय प्रतिवर्ष 2 लाख रुपये से अधिक न हो, इस कोर्स हेतु आवेदन करने के पात्र होंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/cities/Coimbatore/federal-bank-opens-skill-academy/article9117183.ece
http://simpli-city.in/news-detail.php?nid=4638
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/federal-bank-launches-second-federal-skill-academy-at-coimbatore/articleshow/54428646.cms