फेंग्युन-II09 उपग्रह

प्रश्न-अप्रैल-2018 में चीन एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अनुसार चीन इस वर्ष की पहली छमाही में उपग्रह फेंग्युन-II09 लांच करेगा। विकल्प में इस उपग्रह के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह एक मौसम उपग्रह है।
(b) यह उपग्रह फेंग्युन-II शृंखला में पांचवां है।
(c) दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित झिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांच किया जाएगा।
(d) फेंग्युन उपग्रह चीन द्वारा विकसित दूरस्थ-संवेदन मौसम संबंधी उपग्रहों की एक शृंखला है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 अप्रैल, 2018 को चीन एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन के अनुसार चीन इस वर्ष की पहली छमाही में एक नया मौसम उपग्रह फेंग्युन-II09 उपग्रह लांच करेगा।
  • फेंग्युन-II09 उपग्रह, फेंग्युन-II शृंखला में अंतिम है।
  • चीन और पड़ोसी देशों में मौसम की भविष्यवाणी में मदद करने के लिए यह मौसम संबंधी समुद्री और जल विज्ञान संबंधी डेटा एकत्र करेगा।
  • यह उपग्रह दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित झिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांच किया जाएगा।
  • फेंग्युन उपग्रह चीन द्वारा विकसित दूरस्थ-संवेदन मौसम संबंधी उपग्रहों की शृंखला है।
  • फेंग्युन-I और फेंग्युन-III धुव्रीय कक्षा में स्थापित मौसम उपग्रह हैं, जबकि फेंग्युन-II और फेंग्युन-IV भू-स्थिर कक्षा में कार्य करते हैं।

संबंधित लिंक
https://www.financialexpress.com/lifestyle/science/china-to-launch-new-weather-satellite-fengyun-ii-09/1134622/
http://www.chinadaily.com.cn/a/201804/16/WS5ad442f2a3105cdcf6518835.html
http://www.xinhuanet.com/english/2018-04/16/c_137114593.htm