भारत का दूसरा सबसे मूल्यवान ऋणदाता बैंक

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा बैंक भारत का दूसरा सबसे मूल्यवान ऋणदाता बैंक बना?
(a) एसबीआई
(b) कोटक महिंन्द्रा
(c) एचडीएफसी
(d) आईसीआईसीआई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 अप्रैल, 2018 को उदय कोटक की अगुआई वाला कोटक महिन्द्रा बैंक एसबीआई को बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में पछाड़कर भारत का दूसरा सबसे मूल्यवान ऋणदाता बैंक बन गया।
  • भारत स्टॉक एक्सचेंज (BSEF) पर कोटक महिन्द्रा बैंक शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है।
  • कोटक महिन्द्रा बैंक का बजार पूंजीकरण 2,22,970.4 करोड़ रुपये है।
  • एचडीएफसी बैंक 5.04 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ देश का सबसे मूल्यवान बैंक रहा।

संबंधित लिंक
https://www.livemint.com/Money/GTOdARRGNGY5kmoiD116NN/Kotak-Mahindra-Bank-pips-SBI-to-become-Indias-second-most-v.html
https://www.businesstoday.in/sectors/banks/kotak-mahindra-bank-sbi-india-second-most-valued-bank/story/275025.html
https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/kotak-bank-goes-past-sbi-to-become-indias-2nd-most-valuable-lender/articleshow/63792853.cms