प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पूर्व निर्धारित लक्ष्य में कमी

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रथम चरण के निर्धारित लक्ष्य को कम करके किस वर्ष तक कर दिया गया है?
(a) वर्ष 2019
(b) वर्ष 2020
(c) वर्ष 2021
(d) वर्ष 2022
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 अप्रैल, 2018 को सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम स़डक योजना के तहत प्रथम चरण की पूर्णता अवधि के लक्ष्य में कमी करने की घोषणा की।
  • इस योजना के तहत प्रथम चरण को पूरा करने का लक्ष्य वर्ष 2019 कर दिया गया है।
  • पूर्व में यह लक्ष्य वर्ष 2022 तक निर्धारित किया गया था।
  • इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु 1,78,000 हजार से अधिक रिहायशी इलाकों के लक्ष्य के मुकाबले 1,66,000 से अधिक क्षेत्रों को सड़क संपर्क से जोड़ने की मंजूरी प्रदान की गई।

संबंधित लिंक
http://www.dnaindia.com/india/report-with-election-in-mind-target-year-of-completing-pmgsy-1-advanced-to-2019-from-2022-2605683
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/target-year-of-completing-pmgsy-1-advanced-to-2019-from-2022-1213709-2018-04-16
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/target-year-of-completing-pmgsy-1-advanced-to-2019-from-2022-118041601263_1.html