फीफा (FIFA) द्वारा फुटबॉल संघ निलंबित

Pakistan Football Federation suspended by Fifa

प्रश्न-हाल ही में फीफा ने किस देश के फुटबॉल संघ को निलंबित कर दिया?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) पाकिस्तान
(d) सीरिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल नियामक संस्था फीफा (FIFA) ने पाकिस्तान फुटबॉल संघ (PFF) को निलंबित कर दिया। (10 अक्टूबर, 2017)
  • फीफा परिषद ने PFA में तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण से यह निर्णय लिया।
  • ब्यूरो ऑफ फीफा काउंसिल ने इस निर्णय को इस तथ्य के रूप में लिया कि PFF कार्यालयों और उसके खाते कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए प्रशासक के नियंत्रण में रहते हैं।
  • फीफा के संविधान के अनुसार, यह तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के बगैर स्वतंत्र रूप से अपने मामलों का प्रबंधन करने के PFF के दायित्व का उल्लंघन है।
  • PFF के प्रतिनिधियों और क्लब की टीमों को अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अधिकार नहीं है, जब तक कि निलंबन रद्द नहीं हो जाता है।

संबंधित लिंक
https://tribune.com.pk/story/1528451/pff-suspended-fifa/
http://www.sportspromedia.com/news/pakistan-football-federation-suspended-by-fifa