आईएएलए को अंतःसरकारी संगठन का दर्जा दिए जाने हेतु मंजूरी

Cabinet approves IALA to change its status from Non-Governmental Organization to Inter-Governmental Organization

प्रश्न-इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मरीन एड्स टू नेविगेशन एंड लाइट हाउस अथॉरिटीज (आईएएलए) का मुख्यालय स्थित है-
(a) वियना में
(b) सेंट पीर्ट्सबर्ग में
(c) सेंट जर्मेनेन लाए में
(d) पेरिस में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा इंटरनेशल एसोसिएशन ऑफ मरीन एड्स टू नेविगेशन एंड लाइट हाउस अथॉरिटीज (आईएएलए) को अपना दर्जा गैर-सरकारी संगठन से परिवर्तित कर अंतः सरकारी संगठन किए जाने को अपनी मंजूरी प्रदान की गई।
  • इससे यह संगठन अंतरराष्ट्रीय मेरीटाईम संगठन (आईएमओ) और इंटरनेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑर्गेनाइजेशन (आईएचओ) के समकक्ष हो जाएगा।
  • आईएएलए का मुख्यालय फ्रांसिसी कानून के तहत सेंट जर्मेनेन लाए (St. Germainen Laye) (फ्रांस) में सन् 1957 में स्थापित किया गया था।
  • यह संगठन 83 राष्ट्रीय सदस्यों वाली एक आम सभा द्वारा प्रशासित है।
  • इसमें अधिशासी तंत्र के रूप में एक परिषद कार्यरत है।
  • आईएलए परिषद में सदस्यों की संख्या 24 हैं।
  • भारत भी इस परिषद का एक सदस्य है जिसका प्रतिनिधित्व महानिदेशक लाईट हाउस एवं लाईटशिप्स (डीजीएलएल) नौवहन मंत्रालय द्वारा किया जाता है।
  • डीजीएलएल लाईट हाउस अधिनियम 1927 के अनुसार अंडमान और निकोबार तथा लक्षद्वीप समूह सहित भारत के तटों पर सामान्य स्थितियों में नौचालन की गतिविधियों के अनुरक्षण में सहायता प्रदान करता है।
  • ज्ञातव्य है कि मई, 2014 में ला कोरूना में आयोजित ग्याहरवें सत्र में एसोसिएशन ऑफ मरीन एड्स टू नेवीगेशन एंड लाईटहाउस अथॉरिटीज की हुई आम सभा में आईएएलए का दर्जा गैर-सरकारी संगठन से परिवर्तित कर अंतःसरकारी संगठन किए जाने के संबंध में एक संकल्प को अंगीकार किया गया था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67618
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171614
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/cabinet-approves-change-of-status-for-marine-body-iala/articleshow/61040673.cms
https://www.uia.org/s/or/en/1100046316
https://en.wikipedia.org/wiki/International_Association_of_Marine_Aids_to_Navigation_and_Lighthouse_Authorities