सेबी और सीएमए के मध्य समझौता

Cabinet approves signing of Memorandum of Understanding between Securities and Exchange Board of India (SEBI) and Capital Markets Authority (CMA), Kuwait

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा द्वारा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और किस देश के पूंजी बाजार प्राधिकरण (सीएमए) के बीच पारस्परिक सहयोग और तकनीकी सहायता से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) सऊदी अरब
(b) मिस्र
(c) कुवैत
(d) यूएई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और पूंजी बाजार प्राधिकरण (सीएमए), कुवैत के बीच पारस्परिक सहयोग और तकनीकी सहायता से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस ज्ञापन से दो विनियामकों के बीच आर्थिक संबंधों के विकास और सहयोग बढ़ने की संभावना है।
  • इसका लक्ष्य दोनों देशों में प्रतिभूति बाजारों के प्रभावी विकास हेतु वातावरण तैयार करना है।
  • इससे दोनों देशों के बीच सूचना साझा करने के तंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में सहायता प्राप्त होगी और सेबी एवं सीएमए, कुवैत की ओवरसीज पास्परिक सहयोग एवं विनियामक गतिविधियों में भी सुदृढ़ता आएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171616
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67615
http://www.pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%B2-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%AC%E0%A5%80-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%82/