एएफसी एशिया कप, 2019 के लिए भारत ने अर्हता प्राप्त की

AFC ASIAN CUP 2019 QUALIFIERS

प्रश्न-भारतीय फुटबॉल टीम ने हाल ही में किसे पराजित कर एशिया कप, 2019 के लिए अर्हता प्राप्त कर ली?
(a) ओमान
(b) ईराक
(c) सीरिया
(d) मकाऊ
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • एएफसी एशिया कप, 2019 के क्वालीफिकेशन दौर का तीसरा चक्र चल रहा है। (26 मार्च, 2017 से 27 मार्च, 2018)
  • 11 अक्टूबर, 2017 को भारत ने मकाऊ को 4-1 से पराजित कर एशिया कप, 2019 के लिए अर्हता प्राप्त कर ली। (एस.के. स्टेडियम, बंगलुरू)
  • ग्रुप ‘A’ में भारत अपने 4 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
  • भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री हैं।
  • भारत का अगला मैच 14 नवंबर, 2017 को म्यांमार के साथ खेला जाएगा।
  • एएफसी एशिया कप का आयोजन 5 जनवरी से 1 फरवरी, 2019 के मध्य संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.the-afc.com/afcasfeeds?view=all&id=185&type=Stage#ui-tabs-2
http://www.news18.com/news/sports/sunil-chhetri-co-crush-macau-4-1-as-india-qualify-for-afc-asian-cup-2019-1543535.html
http://www.the-afc.com/asian-cup-2019/qualifiers-group-a-md4-india-v-macau