फीफा विश्व रैंकिंग-2015

fifa world ranking 2015

प्रश्न-हाल ही में जारी फीफा विश्व रैंकिंग में प्रथम स्थान किसे प्राप्त हुआ?
(a) अर्जेंटीना
(b) भारत
(c) बेल्जियम
(d) ब्राजील
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • विश्व फुटबॉल नियंत्रक संस्था फीफा इंटरनेशनल डी फुटबाल एसोसिएशन ने 3 सितम्बर, 2015 को फीफा/कोका कोला विश्व फुटबॉल पुरुष टीम रैंकिंग जारी किया।
  • इस रैंकिंग में 1442 अंकों के साथ अर्जेंटीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरा व तीसरा स्थान बेल्जियम व जर्मनी को प्राप्त हुआ।
  • शीर्ष दस स्थान प्राप्तकर्ता इस प्रकार हैं-
देशअंक
1अर्जेन्टीना1442
2बेल्जियम1269
3जर्मनी1248
4कोलम्बिया1224
5ब्राजील1209
6पुर्तगाल1186
7रोमानिया1176
8चिली1149
9वेल्स1146
10इंग्लैंड1143
  • भारतीय टीम को इस रैंकिंग में 155वां (160 अंक) स्थान प्राप्त हुआ जो गत वर्ष के 156वें स्थान की तुलना में 1 स्थान का सुधार है।
  • 10 जुलाई, 2015 को जारी फीफा महिला विश्व रैंकिंग में 2189 अंकों के साथ अमेरिका को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ था, जबकि दूसरा व तीसरा स्थान क्रमशः जर्मनी (2115 अंक) व फ्रांस (2081 अंक) को प्राप्त हुआ।
  • फीफा महिला विश्व रैंकिंग में भारत को 1425 अंकों के साथ 56वां स्थान प्राप्त हुआ जो गत वर्ष के 55वें स्थान की तुलना में एक स्थान पीछे खिसक गयी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.fifa.com/fifa-world-ranking/news/y=2015/m=9/news=chile-climb-eighth-austria-achieve-personal-best-2675057.html
http://www.fifa.com/fifa-world-ranking/