फीफा रैंकिंग, 2019

प्रश्न-हाल ही में जारी फीफा की नवीनतम रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 102वां
(b) 104वां
(c) 106वां
(d) 108वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2019 को फीफा (FIFA) ने नवीनतम रैंकिंग जारी की।
  • रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम दो स्थान के नुकसान के साथ 106वें स्थान पर पहुंच गई।
  • अक्टूबर में ही फीफा विश्व कप क्वालीफायर में खराब रैंकिंग वाली बांग्लादेश की टीम के खिलाफ 1-1 से डॉ. खेलने के बाद भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है।
  • रैंकिंग में बेल्जियम की टीम शीर्ष पर बरकरार है। उसे कुल 1755 अंक प्राप्त हुए हैं।
  • फ्रांस (1726) और ब्राजील (1715) को क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
  • शीर्ष 10 में उरुग्वे (5वें), क्रोएशिया (7वें) और अर्जेंटीना (9वें) को एक-एक स्थान फायदा हुआ है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.fifa.com/fifa-world-ranking/ranking-table/men/#