फीफा क्लब फुटबॉल विश्व कप, 2021

प्रश्न-हाल ही में फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा (FIFA) ने नए टूर्नामेंट क्लब फुटबॉल विश्व कप, 2021 के लिए किसे मेजबान चुना है?
(a) जर्मनी
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) ब्राजील
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2019 को फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा (FIFA) की बैठक शंघाई, चीन में संपन्न हुई।
  • बैठक में वर्ष 2021 में होने वाले नए टूर्नामेंट फीफा क्लब फुटबॉल विश्व कप के लिए चीन को मेजबान चुना गया।
  • फीफा के अनुसार वर्ष 2021 में क्लब विश्व कप नए फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा।
  • इसमें 24 टीमें हिस्सा लेंगी।
  • पुराने फार्मेट के तहत खेले जाने वाले क्लब फुटबॉल विश्व कप के अंतिम संस्करण में सिर्फ सात टीमें हिस्सा ले रही हैं।
  • यह टूर्नामेंट 11-21 दिसंबर, 2019 के मध्य दोहा, कतर में खेला जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.fifa.com/about-fifa/who-we-are/news/fifa-council-unanimously-appoints-china-pr-as-hosts-of-new-club-world-cup-in-202
https://www.bbc.com/sport/football/50164728