फिल्म कंडीशन एसेस्मेंट प्रोजेक्ट

Film Condition Assessment Project

प्रश्न-हाल ही में सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अजय मित्तल द्वारा फिल्म कंडीशन एसेस्मेंट प्रोजेक्ट पुणे में लांच किया गया। यह किस मिशन के तहत शुरू किया गया है?
(a) राष्ट्रीय चलचित्र मिशन
(b) फिल्म प्रचार-प्रसार मिशन
(c) राष्ट्रीय फिल्म धरोहर मिशन
(d) राष्ट्रीय फिल्म विकास मिशन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 जनवरी, 2017 को सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अजय मित्तल द्वारा फिल्म कंडीशन एसेस्मेंट प्रोजेक्ट पुणे में लांच किया गया।
  • इसका उद्देश्य भारत में फिल्म परिरक्षण की वैश्विक सुविधाओं के सृजन को सक्षम बनाना है।
  • यह प्रोजेक्ट राष्ट्रीय फिल्म धरोहर मिशन (NFHM-National Film Archive of India) में लगभग 1,32,000 फिल्मों के रीलों की स्थिति का आकलन करके इन रीलों के जीवन को विस्तारित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेंगे।
  • इसके पहले चरण के दौरान, प्रत्येक फिल्म की रील को ट्रैक किया जाएगा और आरएफआईडी टैगिंग के द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी।
  • राष्ट्रीय फिल्म धरोहर मिशन (NFHM) भारत सरकार का एक मिशन है, जो देश के समृद्ध सिनेमाई धरोहर के संरक्षण, परिरक्षण डिजिटाइजेशन और पुनः स्थापन का काम करता है।
  • इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल संगठन नेशनल फिल्म आरकाइव ऑफ इंडिया (NFAI) है।
  • इस परियोजना के कार्यान्वयन हेतु 597.41 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157735