अमेरिका में मुस्लिम शरणार्थियों के आगमन पर प्रतिबंध

Trump's executive order on 7-nation ban, refugee suspension

प्रश्न-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका की शरणार्थियों से संबंधित रिफ्यूजी एडमिशन प्रोग्राम को कितने दिनों के लिए बंद किया गया है?
(a) 60 दिन
(b) 90 दिन
(c) 100 दिन
(d) 120 दिन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2017 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यू.एस. रिफ्यूजी एडमिशन प्रोग्राम (USRAP) को 120 दिनों के लिए बंद कर दिया।
  • यू.एस. रिफ्यूजी एडमिशन प्रोग्राम संयुक्त राज्य अमेरिका की फेडरल एजेंसियों एवं गैर-लाभकारी संस्थाओं का संघ है।
  • यह संघ योग्य शरणार्थियों की पहचान करके उन्हें अमेरिका में प्रवेश कराने के साथ ही उन्हें पुनर्स्थापित करने का कार्य करता है।
  • नये आदेश में रिफ्यूजी एडमिशन प्रोग्राम के द्वारा 50000 शरणार्थियों को बजट वर्ष 2017 में अमेरिका में पुनर्स्थापित करने की सीमा भी तय की गई।
  • पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा यह सीमा 110,000 शरणार्थियों तक थी।
  • राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश में आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित सात देशों-इराक, सीरिया, ईरान, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन (सभी मुस्लिम बहुल देश हैं) से अमेरिका में किसी प्रकार के आव्रजन (Immigration) को 90 दिनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://edition.cnn.com/2017/01/28/politics/text-of-trump-executive-order-nation-ban-refugees/
https://www.uscis.gov/humanitarian/refugees-asylum/refugees/united-states-refugee-admissions-program-usrap-consultation-worldwide-processing-priorities