फिप्सफिजियोकॉन-2017

FIPSPHYSIOCON 2017

प्रश्न-वर्ष 2017 के लिए तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘फिप्सफिजियोकॉन-2017 ’ कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) मलेशिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5-7 नवंबर, 2017 के मध्य तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘फिप्सफिजियोकॉन-2017’ (FIPSPHYSIOCON-2017) का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के वल्लभभाई पटेल चेस्ट संस्थान (VPCI) में आयोजित किया जा रहा है।
  • यह फेडरेशन ऑफ इंडियन फिजियोलॉजिकल सोसाइटीज (FIPS: Federation of Indian Physiological Societies) की 7वीं कांग्रेस तथा फिजियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (PSI: Physiological Society of india) के 29वें वार्षिक सम्मेलन का संयुक्त सम्मेलन है।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘शारीरिक एवं जैव चिकित्सा विज्ञान दृष्टिकोण को एकीकृत कर प्रदर्शन, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा में सुधार’ (Integrating Physiological and Biomedical Science Approaches to Improve Performance, Health and Safety) है।
  • इसका आयोजन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के दिल्ली स्थित डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेस (Defence Institute of Physiology & Allied Sciences) द्वारा किया जा रहा है।
  • भारत, अमेरिका, यूके, किरगिज गणराज्य तथा मलेशिया के 300 प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया।
  • डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. एस. किस्टोफर द्वारा इस सम्मेलन का उद्घाटन किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य अनुवादित अनुसंधान (Translational Research), खेल शरीर विज्ञान, योग, तंत्रिका विज्ञान तथा अतिशय वातावरणों में मानव-शरीर विज्ञान में अद्यतन अनुसंधानों एवं जानकारियों को वैज्ञानिक समुदाय तक पहुंचाना है।

संबंधित लिंक
http://www.fipsphysiocon2017.org/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173250