फिक्की के नए अध्यक्ष

Dr Sangita Reddy takes over as President FICCI
प्रश्न-दिसंबर, 2019 में कौन प्रमुख व्यापारिक संगठन फिक्की के नए अध्यक्ष चुने गए?
(a) संदीप सोमानी
(b) राजेश शाह
(c) संगीता रेड्डी
(d) उदय कोटक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में अपोलो हास्पिटल समूह की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी देश के प्रमुख व्यापारिक संगठन फिक्की की नई अध्यक्ष चुनी गई।
  • वह वर्ष 2019-20 के लिए फिक्की की अध्यक्ष चुनी गई है।
  • वह एसआईएल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संदीप सोमानी का स्थान लेंगी।
  • वाल्ट डिजनी कंपनी एपीएसी के प्रेसिडेंट और स्टार एंड डिजनी इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए।
  • जबकि हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता को फिक्की का नया उपाध्यक्ष चुना गया है।
  • फिक्की भारत के व्यापारिक संगठनों का एक संघ है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1927 में महात्मा गांधी की सलाह पर धनश्याम दास बिड़ला एवं पुरुषोत्तम ठाकुरदास द्वारा की गई थी।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.ficci.in/pressrelease-page.asp?nid=3589

https://www.thehindubusinessline.com/news/sangita-reddy-is-ficci-president/article30382595.ece