ग्लेनमार्क फार्माः अमेरिकी बाजार से रैनिटिडाइन टैबलेट वापस मंगाने की घोषणा

Glenmark Pharmaceutical Inc recalls ranitidine tablets in US
प्रश्न-प्रमुख भारतीय दवा निर्माता ‘ग्लेनमार्क फार्मा’ ने अमेरिकी बाजार से रैनिटिडाइन टैबलेट वापस मंगाने की घोषणा की है। इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
(a) पेट और आंतो के अल्सर के इलाज हेतु
(b) ब्रेन टयूमर के इलाज में
(c) डेंगू के इलाज में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में प्रमुख भारतीय दवा कंपनी ग्लेनमार्क ने अमेरिकी बाजार से रैनिटिडाइन टैबलेट्स को वापस मंगाने की घोषणा की।
  • यह टैबलेट पेट आंतों के अल्सर के इलाज हेतु प्रयुक्त होती है।
  • अमेरिका के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा नियामक (USFDA) के मानक से इतर NDMA (एन-नाइट्रोसोडिमेथिल एमीन) लेवल के कारण इस दवा को वापस मंगाया जा रहा है।
  • यह तत्व एक ज्ञात पर्यावरणीय संदूषक है जो आमतौर पर मीट, डेयरी उत्पादों और सब्जियों सहित जल और खाद्य पदार्थों में पाया जाता है।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार यह तत्व कैंसर का कारण हो सकता है।
  • यह टैबलेट्स ग्लेनमार्क के गोवा एवं पुडुचेरी स्थिति संयंत्रों में निर्मित की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/healthcare/biotech/pharmaceuticals/glenmark-pharmaceutical-inc-recalls-ranitidine-tablets-in-us/articleshow/72922629.cms?from=mdr

https://www.fda.gov/safety/recalls-market-withdrawals-safety-alerts/glenmark-pharmaceuticals-inc-usa-voluntarily-recalls-all-unexpired-lots-its-ranitidine-tablets-and