अमेरिकी फेडरल संचार आयोग की महिला अधिकारी

Indian-American named 1st woman Chief Technology Officer of US' communications commission
प्रश्न-दिसंबर, 2019 में कौन अमेरिकी फेडरल संचार आयोग में पहली महिला अधिकारी (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर) बनीं?
(a) डॉ. मोनीषा घोष
(b) आशा खेमका
(c) डॉ. अंजली भारद्वाज
(d) डॉ. मनीषा भट्टाचार्या
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में भारतीय मूल की डॉ. मोनीषा घोष अमेरिकी फेडरल संचार आयोग (FCC) में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) नियुक्त हुई।
  • वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं।
  • वह 13 जनवरी, 2020 को पदभार ग्रहण करेंगी।
  • इस पद पर नियुक्ति से पहले वह नेशनल साइंस फाउंडेशन कम्प्यूटर नेटवर्क डिविजन में प्रोग्राम डायरेक्टर के तौर पर कार्य कर रही थीं।
  • इस पद पर वह डॉ. एरिक बर्गर का स्थान लेंगी।
  • वर्तमान में भारतीय मूल के अजीत पई FCC के अध्यक्ष हैं।
  • डॉ. मोनीषा घोष उन्हें तकनीकी और इंजीनियरिंग मुद्दे पर सलाह देंगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/business/story/indian-american-named-1st-woman-chief-technology-officer-of-us-communications-commission-1630461-2019-12-22

https://economictimes.indiatimes.com/nri/nris-in-news/indian-american-dr-monisha-ghosh-named-1st-woman-chief-technology-officer-of-us-communications-commission/articleshow/72921066.cms