डॉ. सेतुरमन पंचनाथन

Indian-American scientist Dr. Sethuraman Panchanathan to lead National Science Foundation in US
प्रश्न-दिसंबर, 2019 में डॉ. सेतुरमन पंचनाथन किस देश के नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) के प्रमुख नियुक्त हुए?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) इस्राइल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक डॉ. सेतुरमन पंचनाथन को नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) का प्रमुख (निदेशक) नियुक्त किया।
  • वर्तमान में वह एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (ASU) में कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य अनुसंधान एवं नवोन्मेष अधिकारी हैं।
  • इस पद पर वह फ्रांस कोरडोवा (FRance Cordova) का स्थान लेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि NSF एक अमेरिकी सरकारी संस्था है जो विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के सभी गैर चिकित्सकीय क्षेत्रों में मौलिक अनुसंधान एवं शिक्षा में मदद करती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/international/trump-picks-indian-american-computer-scientist-dr-sethuraman-panchanathan-to-lead-national-science-foundation/article30356604.ece

https://www.nsf.gov/news/news_summ.jsp?cntn_id=299735