उड़ान 4.0 के तहत बोली प्रक्रिया का शुभारंभ

udan 4.0 bidding
प्रश्न-3 दिसंबर, 2019 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान 4.0 के तहत बोली प्रक्रिया का शुभारंभ करने की घोषणा की। इसके तहत जम्मू-कश्मीर में कितने अनारक्षित हवाई अड्डों के लिए बोली आमंत्रित की गई है?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 11
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 3 दिसंबर, 2019 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान, 4.0 के तहत बोली प्रक्रिया का शुभारंभ करने की घोषणा की।
  • इस चरण में पूर्वोत्तर क्षेत्र, पहाड़ी राज्यों, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और द्वीप समूहों पर ध्यान केंद्रित (फोकस) किया जाएगा।
  • उड़ान 4.0 के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में 11 अनारक्षित हवाई अड्डों और लद्दाख क्षेत्र में 2 अनारक्षित हवाई अड्डों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।
  • जम्मू-कश्मीर के 11 अनारक्षित हवाई अड्डों में अखनूर, चांब, चुशाल, फुक्चे, गुरेक्स, झांगर, मिरान साहिब, पंजगाम, पुंछ, राजौरी और उधमपुर और लद्दाख के 2 हवाई अड्डों में कारगिल और थोइसे शामिल हैं।
  • इसका मुख्य उद्देश्य मजबूत हवाई संपर्क स्थापित करना और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना है।
  • उड़ान 4.0 योजना के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय एयरलाइनों को लगभग 25 प्रतिशत अतिरिक्त वीजीएफ (Viability Gap Funding) उपलब्ध करा रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) एक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना है जिसे 27 अप्रैल, 2017 को लांच किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/hindirelease.aspx

https://pib.gov.in/newsite//erelease.aspx