फर्स्ट इंटर-जेल विश्व कप रूस 2018 टूर्नामेंट

प्रश्न-हाल ही में फर्स्ट इंटर-जेल विश्व कप रूस, 2018 टूर्नामेंट किस देश में आयोजित किया गया?
(a) बोलिविया
(b) रूस
(c) पेरू
(d) उरुग्वे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • पेरू की राजधानी लीमा में फर्स्ट इंटर-जेल विश्वकप, रूस 2018 टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न (25 मई, 2018)
  • इस टूर्नामेंट में इस देश की अलग-अलग जेलों की फुटबॉल टीमें बनाई गईं।
  • कुल टीमों की संख्या 16 थी।
  • इन टीमों का नाम विश्वकप में भाग लेने वाले देशों के नाम पर रखा गया और कैदियों का नाम टीम के खिलाड़ियों के नाम पर रखा गया।
  • सभी मैच के पूर्व उन देशों का राष्ट्रीय गान भी बजाया गया और सभी नियम विश्व कप के मैचों की तरह फालो किए गए।
  • 25 मई, 2018 को फाइनल मैच लीमा स्टेडियम (क्षमता-60,000 दर्शक) में खेला गया।
  • फाइनल मुकाबले में लुरिगांचो जेल (पेरू का नेतृत्व) को ने चिम्बोटे जेल (रूस का नेतृत्व) को पराजित किया।
  • टूर्नामेंट की विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप कप, स्वर्ण पदक और खेल परिधान प्रदान किए गए।
  • ज्ञातव्य है कि पेरू ने 36 वर्षों बाद जून, 2018 में रूस में आयोजित होने वाले फुटबॉल विश्व कप के लिए अर्हता प्राप्त की।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thejakartapost.com/news/2018/06/02/peru-gets-out-of-jail-to-win-prisoners-world-cup.html
http://www.freepressjournal.in/fifa-world-cup-2018/fifa-world-cup-2018-peru-gets-out-of-jail-to-win-prisoners-world-cup/1289134