भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अत्यधिक खराब मौसम की चेतावनी भेजने हेतु साझेदारी

प्रश्न-हाल ही में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा किसके साथ अत्यधिक खराब मौसम की चेतावनी भेजने हेतु साझेदारी की गई?
(a) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल
(b) उत्तर प्रदेश मौसम विभाग
(c) बीएसएनएल
(d) महासागर विकास विभाग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 मई, 2018 को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ अत्यधिक खराब मौसम की चेतावनी भेजने हेतु साझेदारी की गई है।
  • इसका उद्देश्य जनता को अत्यधिक खराब मौसम के विषय में चेतावनी की जानकारी प्रदान करना है।
  • खराब मौसम की स्थिति में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग बीएसएनएल को अलर्ट प्रेषित करेगा और बीएसएनएल तकनीक की मदद से दिल्ली क्षेत्र में पंजीकृत सभी बीएसएनएल ग्राहकों को अलर्ट प्रेषित करेगा।
  • यह एक प्रयोगात्मक चरण है और इसके सफल होने के बाद अन्य मौसम एजेंसियों से भी साझेदारी की जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://telecom.economictimes.indiatimes.com/news/imd-teams-up-with-bsnl-to-send-extreme-weather-warnings/64344672
https://www.ndtv.com/india-news/imd-to-team-up-with-bsnl-for-sending-extreme-weather-warnings-1858239
http://www.dnaindia.com/india/report-met-department-teams-up-with-bsnl-to-send-extreme-weather-warnings-2619256