29 मई, 2018 को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का निर्णय

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा पशुपालन विभाग के अंतर्गत 12वीं पंचवर्षीय योजना में प्रचलित राजस्व व्यय से संबंधित गोकुल महोत्सव योजना को 1 अप्रैल, 2017 से आगामी कितने वर्षों तक सतत जारी रखने हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा 29 मई, 2018 को पशुपालन विभाग के अंतर्गत 12 वीं पंचवर्षीय योजना में प्रचलित राजस्व व्यय से संबंधित गोकुल महोत्सव योजना को 1 अप्रैल, 2017 से अगले 3 वर्षों तक सतत जारी रखने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • साथ ही मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक निरंतर संचालन तथा वित्तीय आकार केंद्रांश 750 करोड़ एवं राज्यांश 500 करोड़ रुपये कुल 1250 करोड़ रुपये का अनुमोदन देने का निर्णय लिया।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के वर्ष 2017-18 से वर्ष 2018-19 तक निरंतर संचालन तथा वित्तीय आकार केंद्रांश 703 करोड़ 61 लाख 34 हजार और राज्यांश 469 करोड़ 7 लाख 56 हजार अर्थात कुल राशि 1172 करोड़ 68 लाख 90 हजार रुपये को अनुमोदित करने का निर्णय किया गया।
  • नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के तहत स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना के वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक सतत संचालन तथा वित्तीय आकार केंद्रांश 67 करोड़ 92 लाख 55 हजार और राज्यांश 45 करोड़ 28 लाख 37 हजार अर्थात कुल राशि 113 करोड़ 20 लाख 92 हजार रुपये को अनुमोदित करने का निर्णय किया गया।
  • इसके अलावा मंत्रिमंडल ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित कृषकों को राहत प्रदान करने हेतु अल्पकालीन ऋणों को मध्यकालीन ऋणों में परिवर्तित करने हेतु राज्य शासन के अंशदान की योजना को आगामी वर्षों में निरंतर जारी रखने तथा इसके लिए आवश्यकतानुसार प्रावधान सहकारिता विभाग के बजट में करने संबंधी मंजूरी प्रदान की।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mpinfo.org/Story/StoryDetails.aspx?StoryID=180529S1&CatId=2
http://www.rajkaaj.in/news/employees-insurance-cum-savings-scheme-will-benefit-4.50-lakh-employees-from-2018.php