कर्मचारी बीमा-सह-बचत योजना 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कर्मचारी बीमा-सह-बचत योजना, 2003 को पुनरीक्षित एवं बीमा मूल्य को दोगुना कर अंशदान का कितने प्रतिशत बचत निधि में और कितना प्रतिशत अंश बीमा प्रीमियम के रूप में निर्धारित करने का निर्णय किया गया?
(a) 60 और 40 प्रतिशत
(b) 50 और 50 प्रतिशत
(c) 65 और 35 प्रतिशत
(d) 75 और 25 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई, 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रिमंडल की बैठक में कर्मचारी बीमा-सह-बचत योजना 2003 को पुनरीक्षित एवं बीमा मूल्य को दोगुना कर अंशदान का 60 प्रतिशत अंश बचत निधि में और 40 प्रतिशत अंश बीमा प्रीमियम के रूप में निर्धारित करने का निर्णय किया गया।
  • यह प्रावधान कर्मचारी बीमा-सह-बचत योजना 2018 के रूप में 1 जुलाई, 2018 से प्रभावी होगा।
  • इससे प्रदेश के लगभग 4.50 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
  • इसी दिन मंत्रिमंडल ने राज्य बीमारी सहायता योजना में 5 संवर्गों के लगभग 50 लाख अतिरिक्त परिवारों को भी शामिल करने का निर्णय किया।
  • पांच संवर्गों में शिल्पकार एवं हस्तशिल्प कारीगर, सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशनर, वनाधिकार प्राप्त पट्टाधारी, बीड़ी बनाने वाले मजदूर और मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना के असंगठित श्रमिक वर्ग शामिल हैं।
  • इन संवर्गों को शामिल करने के पश्चात अब लगभग 1 करोड़ 50 लाख परिवारों को राज्य बीमारी सहायता निधि योजना में चिह्नित बीमारियों के उपचार हेतु अधिकतम 2 लाख रुपये तक की राशि राज्य सरकार प्रदान करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mpinfo.org/Story/StoryDetails.aspx?StoryID=180529S1&CatId=2
http://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180529N14&LocID=1
http://mediawala.in/mantralaya/Employees-Insurance-cum-Savings-Scheme-will-benefit-4-50-lakh-employees-from-2018