प्लास्टिक माड्यूलिंग सुविधा

STATE-OF-THE-ART PLASTIC MOULDING FACILITY

प्रश्न-हरियाणा के किस जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्लास्टिक माड्यूलिंग सुविधा की स्थापना की जाएगी?
(a) हिसार
(b) करनाल
(c) पानीपत
(d) गुरुग्राम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 फरवरी, 2018 को एक सरकारी प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार करनाल, हरियाणा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्लास्टिक माड्यूलिंग सुविधा की स्थापना की जाएगी।
  • इसकी स्थापना हेतु केंद्र सरकार द्वारा 10.5 करोड़ रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है।
  • इस सुविधा से लगभग 70 सूक्ष्म तथा लघु प्लास्टिक पैकेजिंग इकाइयों को लाभ प्राप्त होगा तथा इस क्लस्टर में 500 अतिरिक्त रोजगार सृजित होंगे।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत सूक्ष्म व लघु उद्यम क्लस्टर विकास कार्यक्रम (एमएसई सीडीपी) के तहत इस साझा सुविधा केंद्र की स्थापना हेतु अंतिम स्वीकृति प्रदान की गई है।
  • हरियाणा सरकार द्वारा सूक्ष्म इकाइयों की प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए राज्य में लघु क्लस्टर योजना लागू की जा रही है।
  • योजनांतर्गत प्रदेश भर में 25 एमएसएमई क्लस्टरों को चिह्नित किया गया है।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में एमएसएमई क्लस्टरों के विकास हेतु एक अग्रणी पेशेवर सर्विस फर्म अर्नस्ट एंड यंग एलएलपी की भी सेवाएं ली जा रही हैं।

संबंधित लिंक
http://www.dailypioneer.com/state-editions/chandigarh/centre-approves-state-of-the-art-plastic-moulding-facility-for-haryana.html