प्रॉक्सिमा सेंचुरी के चारों ओर धूल परत

Proxima Centauri

प्रश्न-कौन सा तारा सूर्य के सबसे निकट स्थित है?
(a) साइरस
(b) प्रॉक्सिमा सेंचुरी
(c) बर्नाड
(d) वोल्फ 359 (सीएन लियोनिस)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2017 में वैज्ञानिकों द्वारा प्रॉक्सिमा सेंचुरी के आस-पास धूल की परत का पता लगाया गया।
  • इस निष्कर्ष से यह संकेत प्राप्त होता है कि प्रॉक्सिमा सेंचुरी ग्रह मंडल की मेजबानी करता है।
  • चिली स्थित प्रेक्षणशाला के नए आकलन से खुलासा हुआ है कि क्षेत्र में ठंडी धूल से आने वाली रोशनी प्रॉक्सिमा सेंचुरी से उस दूरी की तुलना में एक से चार गुना है जितनी की सूर्य से धरती की दूरी।
  • प्रॉक्सिमा सेंचुरी सूर्य का सबसे करीबी तारा है।
  • यह हमसे लगभग चार प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।
  • ‘प्रॉक्सिमा बी’ इसकी परिक्रमा करता है।

संबंधित लिंक
http://www.almaobservatory.org/en/press-release/alma-discovers-cold-dust-around-nearest-star/
https://www.eso.org/public/news/eso1735/
https://imagine.gsfc.nasa.gov/features/cosmic/nearest_star_info.html
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5495281/