प्राकृतिक आपदा संबंधी उ.प्र. सरकार की घोषणा

The state will be treated as natural disasters - UP government

प्रश्न-rahat.up.nic.in वेबसाइट संबंधित है?
(a) उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से
(b) राहत फतेह अली खान से
(c) समाज कल्याण विभाग से
(d) स्वास्थ्य विभाग से
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि बेमौसम भारी बारिश, लू, तूफान या बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं को राज्य आपदा के समान माना जाएगा।
  • उपरोक्त प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित लोगों की मदद राज्य आपदा राहत कोष से किया जाएगा।
  • इस घोषणा से भारी बारिश, वज्रपात, लू या तूफान आदि प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित व्यक्तियों को राज्य आपदा राहत कोष के तहत बेहतर आर्थिक मदद पहुंचायी जा सकेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://airworldservice.org/hindi/archives/24497
http://newzindia.com/news/up-govt-declares-all-natural-calamities-to-be-treated-as-state-disaster