सखी वन स्टॉप केंद्र

Sakhi, a one stop Centre

प्रश्न-अभी हाल ही में सखी वन स्टॉप केंद्र योजना किस राज्य द्वारा प्रारंभ की गई है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) नागालैंड
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 जून, 2016 को नागालैंड के राज्यपाल पी. वी. आचार्य ने नागालैंड के दीमापुर अस्पताल परिसर में राज्य की महिलाओं के लिए हेल्पलाइन-181 के साथ ही सखी वन स्टॉप केंद्र का उद्घाटन किया।
  • योजना का उद्देश्य, हिंसा से प्रभावित महिलाओं को चिकित्सा, कानूनी और मनोवैज्ञानिक परामर्श सहित स्वीकृत सहायता प्रदान करना है।
  • योजना को महिला एवं बालविकास मंत्रालय द्वारा केंद्रीय प्रायोजित योजना निर्भया कोष के माध्यम से वित्त पोषित किया जा रहा है।
  • 181 (महिला हेल्पलाइन) हिंसा से प्रभावित सभी महिलाओं के लिए आपातकालीन सेवा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/nagaland-governor-launches-women-s-helpline-116062300765_1.html
http://www.assamtribune.com/scripts/detailsnew.asp?id=jun2816/oth053
http://www.northeasttoday.in/nagaland-governor-inaugurates-181-helpline-for-women/
http://wcd.nic.in/sites/default/files/OSCGuidelines-Final.pdf