विश्व की प्रथम इलेक्ट्रिक सड़क

World First "Electric Road" Opens In Sweden

प्रश्न-विश्व का वह प्रथम देश, जहां हाल ही में भारी परिवहन हेतु इलेक्ट्रिक सड़क प्रारंभ की गयी?
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) स्वीडन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2016 को विश्व में प्रथम बार भारी परिवहन हेतु इलेक्ट्रिक सड़क का प्रारंभ स्कैंडिनेबाई देश, स्वीडन में किया गया है।
  • इसका प्रारंभ उर्जा दक्षता के क्षेत्र में वर्ष 2030 तक स्वीडन को जीवाश्म ईंधन मुक्त देश बनाने के लक्ष्य के रूप में किया जा रहा है।
  • यह 22 किमी. लंबा इलेक्ट्रिक सड़क E-16 मोटर मार्ग पर बनाया गया।
  • इससे इलेक्ट्रिक रोड की कार्यप्रणाली को समझने में मदद मिलेगी।
  • स्वीडन की तीन सरकारी एजेंसियां स्वीडिश ट्रांसपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन, स्वीडिश एनर्जी एजेंसी तथा विन्नोवा इस परियोजना हेतु पूंजी निवेश कर रही हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.digitalspy.com/tech/cars/news/a799391/sweden-has-just-created-the-worlds-first-electric-road/
http://www.carscoops.com/2016/06/world-first-electric-road-opens-in.html
https://ecowatch.com/2016/06/23/sweden-first-electric-road/