मानव पूंजी रिपोर्ट-2016

Human Capital Report 2016

प्रश्न-28 जून, 2016 को ‘विश्व आर्थिक मंच’ (WEF) द्वारा जारी ‘मानव पूंजी रिपोर्ट-2016’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 106वां
(b) 105वां
(c) 110वां
(d) 99वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2016 को मानव पूंजी के संबंध में जेनेवा स्थित ‘विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा ‘मानव पूंजी रिपोर्ट-2016’ जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट में 130 देशों का एक सूचकांक तैयार किया गया है।
  • इस सूचकांक में देशों को इस आधार पर रैंकिंग प्रदान की गई है कि वे शिक्षा, कौशल और रोजगार को केंद्र में रखते हुए कितने अच्छे और असरदार तरीके से अपनी मानव पूंजी का इस्तेमाल और विकास कर रहे हैं।
  • इस सूचकांक में देशों को (0) (Worse) से 100 (Best) अंक प्रदान किए गए हैं।
  • मानव पूंजी सूचकांक-2016, कुल 130 देशों की सूची में फिनलैंड को प्रथम स्थान दिया गया है। इसका कुल स्कोर 85.86 है।
  • इसके पश्चात चार देशों का क्रम इस प्रकार है-2. नार्वे (स्कोर-84.64), 3. स्विट्जरलैंड (स्कोर-84.61), 4. जापान (स्कोर-83.44), 5. स्वीडन (स्कोर-83.29)।
  • मानव पूंजी सूचकांक-2016 में मॉरीतानिया (Mauritania) अंतिम (130 वें स्थान) पर है और इसका कुल स्कोर-44.33 है।
  • मानव पूंजी सूचकांक-2016 में भारत 57.73 स्कोर के साथ 105 वें स्थान पर है।
  • ज्ञातव्य है कि मानव पूंजी सूचकांक-2015 में भारत 124 देशों की सूची में 57.62 स्कोर के साथ 100 वें स्थान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में बांग्लादेश को 104वां स्थान (स्कोर-57.84), नेपाल को 108 वां स्थान (स्कोर-57.35), भूटान को 91 वां स्थान (स्कोर-61.83), श्रीलंका को 50 वां स्थान (स्कोर-71.69) तथा पाकिस्तान को 118 वां स्थान (स्कोर 53.10) प्राप्त हुआ है।
  • मानव पूंजी सूचकांक में भारत को विकासशील देशों के समूह ब्रिक्स के सदस्यों में रूसी संघ (28 वां, स्कोर-77.86), ब्राजील (83 वां, स्कोर-64.51), चीन (71 वां, स्कोर-67.81) से नीचे स्थान मिला है।
  • मानव पूंजी सूचकांक में विकसित देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका को 24 वां स्थान (स्कोर, 78.86), ब्रिटेन को 19 वां स्थान (स्कोर-80.04), ऑस्ट्रेलिया को 18 वां स्थान (स्कोर-80.08), फ्रांस को 17 वां स्थान (स्कोर-80.32) तथा जर्मनी को 11 वां स्थान (स्कोर-81.55) प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://reports.weforum.org/human-capital-report-2016/
http://reports.weforum.org/human-capital-report-2016/rankings/
http://reports.weforum.org/human-capital-report-2016/south-asia/
http://www3.weforum.org/docs/HCR2016_Main_Report.pdf