प्रधानमंत्री ने रानी गाइदिन्ल्यू के जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया

The Prime Minister launched the birth centenary celebrations of Queen Gaidinlu

प्रश्न-रानी गाइदिन्ल्यू ने किस नाम से एक आध्यात्मिक-राजनीतिक पंथ की स्थापना की थी?
(a) हराका
(b) खटका
(c) नागरका
(d) गांवरका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी गाइदिन्ल्यू के जन्मशताब्दी समारोह का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में रानी गाइदिन्ल्यू के योगदान का स्मरण किया।
  • रानी गाइदिन्ल्यू की जन्मशताब्दी समारोह के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री ने रानी गाइदिन्ल्यू की स्मृति में सिक्का जारी किया।
  • ध्यातव्य है कि रानी गाइदिन्ल्यू का जन्म 26 जनवरी, 1915 में मणिपुर के एक ग्राम में रांगमेयी जनजाति में हुआ था।
  • इन्होंने अपने चचरे भाई क्रांतिकारी जदोनांग के साथ मिलकर ‘हराका’ नाम से एक आध्यात्मिक-राजनीतिक पंथ की स्थापना कर नागा समुदाय में धार्मिक सुधार तथा अंग्रेजों को भारत से निकालने का बीड़ा उठाया।
  • वर्ष 1927 में जदोनांग तथा गाइदिन्ल्यू ने पूरी तरह स्वतंत्रता का आन्दोलन प्रारंभ किया।
  • 29 अगस्त 1931 को जदोनांग को झूठे हत्या अपराध में अंग्रेज सरकार ने इम्फाल में फांसी दे दी।
  • इसके पश्चात इस आंदोलन को बांगडोर गाइदिन्ल्यू ने साहसपूर्ण ढंग से संभाली।
  • 17 अक्टूबर 1932 में नागा योद्धाओं एवं अंग्रेजों के युद्ध में पराजय के पश्चात गाइदिन्ल्यू को अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया।
  • उन पर मुकदमा चला और उन्हें आजीवन कारावास को सजा सुनाई गयी। उन्होंने चौदह वर्ष अंग्रेजों की जेल में बिताये।
  • स्वतंत्रता के पश्चात 14 अक्टूबर 1947 को उन्हें जेल से मुक्त किया गया, परंतु उन्हें मणिपुर लौटने की अनुमति नहीं दी गयी।
  • वर्ष 1952 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के मणिपुर आने पर उन्हें मणिपुर जाने की अनुमति मिली।
  • वर्ष 1972 में भारतीय स्वतंत्रता की रजत जयंती पर उन्हें स्वतंत्रता सेनानी ताम्रपत्र दिया गया। वे एक मात्र नागालैंड की महिला थीं जिन्हें यह सम्मान मिला।
  • उन्हें वर्ष 1982 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण, 1983 में विवेकानन्द सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • 17 फरवरी, 1993 को रानी गाइदिन्ल्यू का निधन हो गया।
  • मरणोपरांत इन्हें बिरसा मुंडा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39577
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39573
http://www.jantajanardan.com/NewsDetails/30715/pm-famous-freedom-fighter-queen-gaidinlu-the-opening-of-the-birth-centenary-celebrations.htm
http://www.nagalandpost.com/ChannelNews/National/NationalNews.aspx?news=TkVXUzEwMDA4NTQ1Mg%3D%3D
http://panchjanya.com/Encyc/2014/5/17/%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A4%AD%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BF-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%85%E0%A4%B2%E0%A4%96-%E0%A4%9C%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A5%80.aspx?PageType=N