नीरजा माथुर

neerja mathur

प्रश्न-26 अगस्त, 2015 को किसे संयुक्त विद्युत नियामक आयोग (जेईआरसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है?
(a) अजीत कुमार
(b) नीरा माथुर
(c) नीरज माथुर
(d) नीरजा माथुर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 अगस्त, 2015 को नीरजा माथुर ने गोवा और संघ शासित प्रदेशों के संयुक्त विद्युत नियामक आयोग (जेईआरसी) के सदस्य का पदभार संभाला।
  • नीरजा माथुर नवम्बर, 2013 से दिसंबर, 2014 तक सीईए की अध्यक्ष रहीं। इससे पूर्व वह सदस्य (ग्रिड अभियान और वितरण) रही हैं और उन्होंने सीईए के अन्य वरिष्ठ पदों पर की कार्य किया है।
  • जेईआरसी की स्थापना विद्युत अधिनियम-2013 के प्रावधानों के अंतर्गत किया गया था।
  • संयुक्त विद्युत नियामक आयोग में एक अध्यक्ष और एक सदस्य होता है।
  • विद्युत अधिनियम-2013 के अंतर्गत गोवा और संघ शासित प्रदेशों के लिए जीईआरसी के मुख्य कार्यों में गोवा और छः संघ शासित प्रदेशों में उत्पादन, आपूर्ति, विवरण लाइसेंस की खरीद प्रक्रिया, अंतर्राज्य पारेषण सुविधाएं प्रदान करना शामिल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39607