प्रधानमंत्री द्वारा हरियाणा में अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

PM Modi launches several development projects for Haryana

प्रश्न-हरियाणा में भारतीय चिकित्सा पद्धति से संबंधित पहला विश्वविद्यालय ‘श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय’ कहां स्थापित किया गया है?
(a) झज्जर में
(b) कुरुक्षेत्र में
(c) पानीपत में
(d) पंचकूला में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और आधारशिला रखी।
  • प्रधानमंत्री ने झज्जर जिले में नवनिर्मित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का लोकार्पण किया।
  • उन्होंने करनाल में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया।
  • प्रधानमंत्री ने कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया।
  • यह विश्वविद्यालय हरियाणा में भारतीय चिकित्सा पद्धति से संबंधित पहला विश्वविद्यालय है।
  • पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का शिलान्यास किया।
  • यह आयुर्वेदिक उपचार, शिक्षा और अनुसंधान का राष्ट्रीय स्तर का संस्थान होगा।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पानीपत में ‘पानीपत युद्ध संग्रहालय’ का भी शिलान्यास किया।
  • यह संग्रहालय पानीपत के विभिन्न युद्ध के नायकों के सम्मान में निर्मित किया जा रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=PM-Modi-launches-several-development-projects-for-Haryana&id=359620

http://ddnews.gov.in/national/pm-modi-launches-various-development-projects-haryana

http://www.uniindia.com/pm-to-unveil-several-development-projects-in-haryana-on-tuesday/india/news/1496251.html

https://timesofindia.indiatimes.com/india/pm-modi-inaugurates-national-cancer-institute-in-haryana-lays-foundation-stone-for-ayush-university/articleshow/67957549.cms