प्रकाश गृह परियोजना चैलेंज

Light House Projects challenge

प्रश्न-वैश्विक आवास प्रौद्योगिकी-भारत (GHTC-INDIA) के तहत देशभर में कितने स्थलों पर प्रकाश गृह परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 में आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा राज्य/संघ राज्य क्षेत्रों के लिए ‘प्रकाश गृह परियोजना चैलेंज’ की शुरुआत की गई है।
  • इसके तहत ‘वैश्विक आवास प्रौद्योगिकी चैलेंज-भारत’ (GHTC-INDIA) के अंतर्गत प्रकाश गृह परियोजनाओं के निर्माण के लिए देश भर में 6 स्थलों का चयन किया जाएगा।
  • मंत्रालय द्वारा इस चैलेंज में भाग लेने के लिए सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को प्रोत्साहित किया गया है।
  • निर्धारित मानदंडों के अनुरूप सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 6 राज्यों/संघ राज्यक्षेत्रों को प्रकाश गृह परियोजनाएं प्रदान की जाएंगी।
  • राज्यों/संघ राज्यक्षेत्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार उक्त परियोजनाओं के निर्माण के लिए केंद्रीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त नवीन प्रौद्योगिकी के उपयोग और अर्थव्यवस्थाओं से संबंधित मुद्दों से निपटने तथा अन्य संबंधित कारकों के कारण होने वाले किसी अतिरिक्त लागत प्रभाव को दूर करने हेतु राज्यों/संघ राज्यक्षेत्रों के लिए ‘प्रौद्योगिकी नवाचार अनुदान’ (TIG) का प्रावधान किया गया है।
  • प्रकाश गृह परियोजनाओं हेतु चयनित स्थलों का उपयोग सजीव प्रदर्शन के लिए ‘मुक्त प्रयोशाला’ के रूप में किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि मंत्रालय द्वारा जनवरी, 2019 को ‘वैश्विक आवास प्रौद्योगिकी चैलेंज-भारत’ का शुभारंभ किया गया था।
  • उक्त चैलेंज के तीन घटक हैं 1. विराट प्रदर्शनी सह-सम्मेलन का आयोजन 2. विश्व भर से प्रमाणित प्रदर्शन योग्य प्रौद्योगिकियों की पहचान 3. ऊष्मायन एवं उत्प्रेरक समर्थन के लिए ‘वहनीय टिकाऊ आवास उत्प्रेरक-भारत’ (ASHA-1) की स्थापना के माध्यम से संभावित प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहन देना।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188313

https://ghtc-india.gov.in/Content/faq.html

https://www.moneycontrol.com/news/business/real-estate/global-technology-challenge-centre-to-provide-innovation-grant-worth-rs-150-crore-to-six-lighthouse-projects-3390791.html