प्रधानमंत्री की मॉरीशस यात्रा

प्रश्न- हाल ही में 11 से 12 मार्च, 2015 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री आधिकारिक रूप से मॉरीशस की यात्रा पर रहे। इस यात्रा के दौरान कितने समझौतों को हस्ताक्षरित किया गया?
(a) चार
(b) पांच
(c) आठ
(d) सात
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 से 12 मार्च, 2015 के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • इस यात्रा के दौरान 12 मार्च को मारीशस के 47वें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने मॉरीशस की नेशनल असेम्बली को संबोधित किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के लिए भारत में बने नौसैनिक निगरानी पोत बाराकुडा का पोर्ट लुई बंदरगाह पर जलावतरण किया।
  • यह पोत मॉरीशस के द्वीपों और समुद्री सीमा की सुरक्षा करेगा। यह हिन्द महासागर को और अधिक सुरक्षित व निश्चित बनाने में मदद करेगा।
  • उल्लेखनीय है 1300 टन वजनी बाराकुडा का निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE), कोलकाता ने किया है।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व हिंदी सचिवालय भवन के निर्माण की आधारशिला रखी।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रवासी घाट जाकर गिरमिटिया कामगारों को श्रद्धांजलि दी।
  • उल्लेखनीय है कि इस यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने मॉरीशस में नागरिक परियोजनाओं के विकास के लिए 500 मिलियन डॉलर के नए ऋण की घोषणा की।
  • प्रधानमंत्री की मॉरीशस यात्रा के दौरान भारत तथा मॉरीशस के मध्य मुख्य रूप से निम्नलिखित 5 समझौतों/एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए-
    1.महासमुद्रीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में मॉरीशस और भारत के बीच एमओयू (MoU):-
  • यह एमओयू सामुद्रिक अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक विस्तृत संरचना मुहैया करायेगी जो हिंद महासागर के क्षेत्र में एक अनूठा और टिकाऊ विकास का अहम क्षेत्र है।
  • यह सामुद्रिक संसाधनों के क्षेत्र में उत्खनन एवं क्षमता विकास, मत्स्य, हरित पर्यटन, महासमुद्रीय प्रौद्योगिकी के अनुसंधान एवं विकास, विशेषज्ञों के आदान-प्रदान एवं अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए आपसी रूप से लाभदायक सहयोग मुहैया कराता है।
    2. वर्ष 2015-18 के लिए भारत एवं मारीशस के बीच सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता-
  • यह कार्यक्रम 2015-18 की अवधि के लिए इस क्षेत्र में विस्तृत द्विपक्षीय सहयोग मुहैया करायेगा।
  • इस कार्यक्रम में अन्य बातों के अतिरिक्त सांस्कृतिक समूहों का आदान-प्रदान, ललित कलाओं में प्रशिक्षण, सांस्कृतिक प्रदर्शनियों का आयोजन, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण, भारतीय भाषाओं का संवर्धन तथा छात्रों के आदान-प्रदान का प्रावधान किया गया है।
  • इसके माध्यम से दोनों देशों के बीच जनता की जनता के साथ भागीदारी का विस्तार होगा।
    3. भारत के कृषि मंत्रालय के कृषि एवं सहयोग विभाग और मॉरीशस गणराज्य के कृषि-उद्योग एवं खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के मध्य भारत से ताजे आमों के आयात के लिए समझौताः-
  • इस समझौते का लक्ष्य मॉरीशस द्वारा भारत से ताजे आमों के आयात को सुगम बनाना है।
    4. मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर समुद्री एवं वायु माल ढुलाई सुविधाओं में बेहतरी के लिए सहमति पत्रः-
  • इस सहमति पत्र में मॉरीशस के बाहरी द्वीप पर समुद्री एवं वायु संपर्क को बेहतर बनाने के लिए बुनियादी ढांचे की स्थापना एवं उन्नयन का प्रावधान है।
  • यह सुदूर द्वीप के निवासियों की स्थिति को सुधारने में दीर्घकालिक रूप से सहायक होगा।
  • यह सुविधाएं बाहरी द्वीप में उनके हितों की रक्षा करने में मॉरीशस के रक्षा बलों की क्षमताओं में वृद्धि करेंगे।
    5. चिकित्सा की पारंपरिक प्रणाली एवं होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर एमओयू (MoU):-
  • यह सहमति पत्र दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य एवं दवा की पारंपरिक प्रणाली के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देगा।
  • इसके अंतर्गत विशेषज्ञों के आदान-प्रदान, पारंपरिक चिकित्सीय तत्वों की आपूर्ति, दोनों देशों में स्वास्थ्य एवं दवा की पारंपरिक प्रणालियों की स्वीकृति, अनुसंधान एवं विकास करना है।
  • इसका लक्ष्य आयुष के तहत आने वाले विभिन्न भारतीय पारंपरिक प्रणालियों का संवर्धन करना और उन्हें लोकप्रिय बनाना है।
  • उक्त समझौतों/सहमति पत्रों पर भारत की ओर से विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) नवतेज सरना ने हस्ताक्षर किए तथा मॉरीशस की ओर से कैबिनेट सचिव श्री सतीयावेद सीबालुक द्वारा हस्ताक्षरित किए गए।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/outgoing-visit-info.htm?2/756/Visit+of+Prime+Minister+to+Mauritius+March+1112+2015
http://pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%89%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%B6%E0%A4%B8-%E0%A4%AF/
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/text-of-pms-address-at-the-bhawan-nirman-aarambh-at-world-hindi-secretariat-building-site-mauritius/
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?24912/Prime+Ministers+Remarks+at+the+Commissioning+of+Offshore+Patrol+Vessel+OPV+Barracuda+in+Mauritius+March+12+2015