प्रथम केरल अनुकूलता कार्यक्रम हेतु ऋण संधि हस्ताक्षरित

Resilient Kerala Programme
प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार, केरल सरकार और विश्व बैंक ने ‘प्रथम केरल अनुकूलता कार्यक्रम’ (First Resilient Kerala Programme) हेतु कितनी राशि का ऋण समझौता हस्ताक्षरित किया?
(a) 250 मिलियन डॉलर
(b) 400 मिलियन डॉलर
(c) 600 मिलियन डॉलर
(d) 800 मिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 28 जून, 2019 को भारत सरकार, केरल सरकार और विश्व बैंक ने ‘प्रथम केरल अनुकूलता कार्यक्रम’ (First Resilient Kerala Programme) हेतु 250 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता हस्ताक्षरित किया।
  • कार्यक्रम का उद्देश्यः प्राकृतिक आपदाओं तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति राज्य की अनुकूलता को बढ़ाना है।
  • यह कार्यक्रम समावेशन और सहभागिता के माध्यम से गरीब तथा कमजोर समूहों की संपत्ति एवं आजीविका की रक्षा के लिए राज्य की संस्थागत व वित्तीय क्षमता को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • ‘प्रथम केरल अनुकूलता कार्यक्रम’ में शामिल सेवाओं में प्रमुख हैं-बेहतर नदी बेसिन प्रबंधन, जल अवसंरचना संचालन प्रबंधन तथा जल आपूर्ति और स्वच्छता सेवाएं।
  • इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने तथा सतत और जलवायु अनुकूल कृषि तथा कृषि बीमा को प्रसारित करने पर भी जोर दिया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/kerala/250-m-for-resilient-kerala/article28220805.ece

http://projects.worldbank.org/P169907?lang=en