प्रथम ‘उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस’

UTTAR PRADESH PRAVASI DIVAS

प्रश्न-हाल ही में प्रथम ‘उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) लखनऊ
(b) आगरा
(c) सैफई
(d) कानपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जनवरी, 2016 को दो दिवसीय ‘प्रथम उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस’ का उद्घाटन ऐतिहासिक ताजनगरी आगरा के होटल आई.टी.सी. मुगल में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इस समारोह का उद्देश्य प्रदेश में उद्योगों एवं निवेश को बढ़ावा देना है।
  • प्रवासी दिवस आयोजन में उत्तर प्रदेश की आर्थिक क्षमता और उपलब्धियों को दर्शाती प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश से जुड़े 16 एनआरआई/पीआईओ को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए ‘उ.प्र. रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया।
  • जिनमें अलका भटनागर, अशूक रामसरन, डॉ. अतात खान, वासुदेव पांडेय, फ्रेन्क एफ.इस्लाम, कंवल रेखी, डॉ. खालिद हमीद, डॉ. कृष्ण कुमार, नदीम अख्तर तरीन, डॉ. नन्दिनी टंडन, डॉ. राजन प्रसाद, प्रो. राजेश चन्द्र, डॉ. राजिन्दर तिवारी, डॉ. श्री नाथ सिंह, सुमन कपूर व तलत एफ. हसन सम्मिलित हैं।
  • इस अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात के प्रवासी भारतीय यूसुफ अली ने लखनऊ में 1,000 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की।
  • उ.प्र. प्रवासी दिवस के उद्घाटन सत्र में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रवासी भारतीयों के संगठनों के साथ 13 सहमति पत्र (MoU) हस्ताक्षरित किए गए।
  • जिनमें फिजी की साउथ पेसीफिक यूनीवर्सिटी, कनाडा के टोरन्टो की इण्डो कनेडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स, शारजाह की इंडियन ट्रेड एक्जीबीशन सेंटर, दुबई की इंडियन बिजनेस काउंसिल शामिल हैं।
  • इसके अलावा केनेडा की यूपिका, नदीम तरीम एजूकेशन सोसायटी, पेनोरमा इंडिया, इंडिया एसोसिएशन ऑफ जापान, नार्थ अमेरिका की उ.प्र. एसोसिएशन, डब्लू.टी.सी. नोएडा डेवलपमेंट कंपनी, एच.डी.एफ.सी. बैंक, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक एवं ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ प्यूपिल ऑफ इंडियन आरिजन आदि मुख्य रूप से सम्मिलित हैं।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आगामी वर्षों में भी उ.प्र. प्रवासी दिवस समारोह के आयोजन की घोषणा की।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://tactstorage.blob.core.windows.net/docnews/task-doc-f1adf039-dc56-4f7e-8aa2-0f74e28fcafd.pdf