उदय योजना पर प्रथम सहमति पत्र

First MOU on “UDAY”

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य और बिजली वितरण कंपनी ने भारत सरकार के साथ ‘उदय’ (Ujjwal Discom Assurance Yojna) योजना के अंतर्गत प्रथम सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए?
(a) उत्तर प्रदेश राज्य और पूर्वांचल बिजली वितरण निगम लि.
(b) बिहार राज्य और बिहार बिजली वितरण निगम लि.
(c) झारखंड राज्य और झारखंड बिजली वितरण निगम लि.
(d) ओडिशा राज्य और ओडिशा बिजली वितरण निगम लि.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जनवरी, 2016 को झारखंड राज्य और झारखंड बिजली वितरण कंपनी (JBVNL) ने भारत सरकार के साथ ‘उदय’ (Ujjwal Discom Assurance Yojna) योजना के अंतर्गत प्रथम सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर देश में ‘उदय’ योजना के अंतर्गत प्रमुख बिजली वितरण सुधारों के प्रारंभ का सूचक होगा।
  • यह सहमति पत्र राज्य के शेष 2200 गांवों का विद्युतीकरण करने में मदद करेगा।
  • गौरतलब है कि 20 नवंबर, 2015 को भारत सरकार ने ‘उदय’ योजना को राज्यों, वितरण कंपनियों, बैंकों और वित्तीय संस्थाओं सहित विभिन्न हितधारकों के परामर्श से प्रारंभ की थी।
  • जिसका उद्देश्य देशभर की बिजली वितरण इकाइयों को लगभग 4.3 करोड़ रुपये के काफी अर्से से लंबित कर्ज से उबरने में सक्षम होने का सतत समाधान उपलब्ध कराना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=44052