प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक, 2018

प्रश्न-मई, 2018 में वैश्विक परामर्श फर्म ए टी कीर्ने द्वारा जारी ‘प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक, 2018’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a)  10वां
(b)  9वां
(c)  11वां
(d)  8वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2018 में वैश्विक परामर्श फर्म ए टी कीर्ने (A.T. Kearney) द्वारा ‘प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक’ (Foreign Direct Investment  Confidence Index), 2018 जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में 25 देशों/अर्थव्यवस्थाओं को शामिल किया गया है।
  • यह सूचकांक किसी देश विशेष के संदर्भ में आगामी तीन वर्षों में होने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की संभाव्यता पर उच्च, मध्य एवं निम्न प्रतिक्रिया के भारात्मक माध्य द्वारा आकलित किया गया है।
  • इस सूचकांक में संयुक्त राज्य अमेरिका (6वीं बार) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। इसका स्कोर 2.09 है।
  • इसके पश्चात कनाडा (स्कोर-1.82) दूसरे, जर्मनी (स्कोर-1.81) तीसरे, यूनाइटेड किंगडम (स्कोर-1.77) चौथे तथा चीन (स्कोर-1.76) पांचवें स्थान पर है।
  • जबकि जापान, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड, इटली क्रमशः छठवें, सातवें, आठवें, नौवें तथा दसवें स्थान पर रहे।
  • प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक, 2018 में भारत को 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसका स्कोर-1.56 है।
  • गत वर्ष (2017) इस सूचकांक में भारत 8वें स्थान पर था।
  • सूची में ब्राजील 25वें स्थान पर रहा।

संबंधित लिंक
https://www.atkearney.com/foreign-direct-investment-confidence-index/full-report