नौसेना कमांडरों का सम्मेलन, 2018

प्रश्न-8-11 मई, 2018 के मध्य वर्ष 2018 के द्विवार्षिक नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का पहला संस्करण कहां आयोजित होगा?
(a) जयपुर
(b) कोचीन
(c) बंगलुरू
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8-11 मई, 2018 के मध्य वर्ष 2018 के द्विवार्षिक नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का पहला संस्करण नई दिल्ली में आयोजित होगा।
  • सम्मेलन का उद्घाटन समारोह रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण संबोधित करेंगी।
  • सम्मेलन के दौरान नौसेना अपने क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लक्ष्य से अपने नए मिशन आधारित तैनाती सिद्धांत की समीक्षा करेगी।
  • गतवर्ष नौसेना का फोकस युद्ध प्रभावोत्पादकता एवं सामग्रियों की तैयारी तथा 131 जहाजों एवं पनडुब्बियों के बड़े बेड़े के अनुरक्षण पर रहा।
  • सम्मेलन के दौरान प्रशिक्षण चरण के जरिए रख-रखाव अवधि से परिवर्तन हेतु जहाजों के लिए नए परिवर्तन चक्र समेत युद्ध प्रभावोत्पादकता को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों एवं उसके बाद पूर्ण स्तरीय ऑपरेशन की जांच की जाएगी।
  • इसके अलावा ‘सुरक्षा’,’निरंतर प्रशिक्षण’ सुनिश्चित करने के उपायों और अग्रणी युद्धपोतों के ‘नियंत्रण एवं संतुलन’ के लिए कर्मीदल की दक्षता पर भी समीक्षा की जाएगी।
  • कमांडरों द्वारा पूंजीगत अधिग्रहणों को वरीयता देने के जरिए रक्षा बजट के नौसेना के हिस्से के इष्टतम उपयोग एवं महत्वपूर्ण क्षमता अंतरालों को पाटने के लिए आधुनिकीकरण योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ani/sitharaman-to-address-naval-commanders-conference-118050600460_1.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179147#